पश्चिम बगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा ‘सबका साथ सबका विकास नारे बंद कर दो, मैं कहूँगा जो हमारे साथ उनके विकास’, बढ़ा विवाद तो अब सफाई में कहा ये बात
आफताब फारुकी
डेस्क: पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के ताज़ा बयान से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ”सबका साथ सबका विकास नारे को बंद कर दो।’ बीजेपी के एक कार्यक्रम में अधिकारी बोले, ‘आप लोग कहते हैं, सबका साथ सबका विकास। मैं कहूंगा, जो हमारे साथ, हम उनके साथ।’ शुभेंदु अधिकारी ने अपने भाषण में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे को ख़त्म करने की मांग की है।
शुभेंदु ने दावा किया कि हम हिन्दुओं को बचाएंगे, हम संविधान को बचाएंगे। शुभेंदु अधिकारी के इस बयान पर टीएमसी आईटी सेल के नेता निरंजन दास ने ट्वीट किया है। निरंजन दास ने आरोप लगाया, ‘यह मुस्लिमों को किनारे करने और शुभेंदु की बाँटने वाली राजनीति का का नया मंत्र है।’ शुभेंदु अधिकारी का ‘सबका साथ सबका विकास नारे को बंद कर दो’ का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया था।
अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘मेरे बयान का ग़लत संदर्भ निकाला गया। मैं यह साफ़ कर दूं कि जो राष्ट्रवादी हैं और इस देश, बंगाल के लिए खड़े हैं, हम उनके साथ हैं। जो लोग हमारे साथ नहीं हैं। देश और बंगाल के हितों के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं, हमें उनका खुलासा करने की ज़रूरत है। ममता बनर्जी की तरह हमें लोगों को बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक में नहीं बाँटना चाहिए और सभी को भारतीय के रूप में देखना चाहिए।’ अधिकारी बोले, ‘मैं प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नारे में पूरी तरह से यक़ीन रखता हूं।’