वर्ली हिट-एंड-रन केस में विपक्ष ने लगाया शिंदे सरकार पर आरोपी को बचाने के प्रयास का आरोप, बोले एकनाथ शिंदे ‘विपक्ष हमेशा आरोप लगाती रहती है’
आदिल अहमद
डेस्क: विपक्ष वर्ली हिट-एंड-रन केस में मुंबई सरकार पर हमलावर है। उसका आरोप है कि सरकार आरोपी को बचाने के प्रयास कर रही है। वही दुसरे तरफ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि विपक्ष केवल आरोप लगाती रहती है। उनके पास दूसरा कोई काम नही है।
विपक्ष द्वारा लगाये जा रहे अभियुक्त को बचाने के आरोप पर बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘विपक्ष हमेशा आरोप लगाती रहती है। उनके पास आरोप के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है। मुंबई में देखो कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू हैं। मेट्रो, कोस्टल, अटल सेतु और कारशेड जैसे बड़े प्रोजेक्ट हम कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘यह विपक्ष को दिखाई नहीं दे रहा है। हिट-एंड-रन केस में मैंने पहले दिन ही पुलिस कमिश्नर से कहा इसमें कोई भी हो क़ानून के सामने सब बराबर हैं। कोई बड़ा छोटा नहीं है। इस केस में जो भी दोषी है, गुनहगार है उसको बख़्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।’
उन्होंने कहा, ‘जो देर रात चलने वाले पब हैं और अनैतिक ड्रग बेचने वाले जो लोग हैं उनके ख़िलाफ़ भी कड़ी कार्रवाई करने का मैंने आदेश दिया हुआ है।’ बुधवार को हिट-एंड-रन केस के अभियुक्त मिहिर शाह को मुंबई की एक अदालत ने 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को पुलिस ने पूर्व शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर ग़िरफ़्तार किया था।