मुज़फ्फरनगर पुलिस के आदेश पर बोली महुआ मोईत्रा ‘यूपी पुलिस नाजियो की तरह सोच रही है’
ईदुल अमीन
डेस्क: सावन महीने में कांवड़ यात्रा से पहले उत्तर प्रदेश की मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस के नए आदेश पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा है कि युपी पुलिस नाजियो की तरह सोच रही है। बताते चले कि बृहस्पतिवार को देर शाम मुज़फ्फरनगर पुलिस ने अपने आदेश पर युटर्न मरते हुवे इसको स्वच्छिक कहा है।
महुआ ने टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा है कि, ‘भारतीय मनावाधिकार आयोग और उसके अध्यक्ष अरुण मिश्र ध्यान दीजिए। जब आप एक न्यायाधीश थे तब आपने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं जो वैश्विक स्तर पर सोचते हैं और स्थानीय स्तर पर काम करते हैं।’
उन्होंने आगे किया कि ‘लेकिन अब यूपी पुलिस वैश्विक स्तर पर नाज़ियों की तरह सोच रही है और स्थानीय स्तर पर मुस्लिमों पर कार्रवाई कर रही है। कृपया इस पर तुरंत कोई एक्शन लिया जाए।’ टीएमसी राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि उन्होंने मुज़्फ़्फरनगर पुलिस के ख़िलाफ़ मानवाधिकार आयोग में एक केस दर्ज़ कराया है।
उन्होंने दर्ज केस में कहा है कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाद्य विक्रेताओं से अपना नाम और स्टाफ़ सदस्यों के नाम लिखने के लिए कहकर मुसलमानों के साथ भेदभाव किया गया है। साकेत गोखले ने अपनी शिकायत में कहा है कि, ‘मुज़फ़्फ़रनगर के एसएसपी द्वारा दिया गया तर्क न केवल मूर्खतापूर्ण है, बल्कि बेशर्मी भरा भी है।’