भारी विरोध के बीच अमेरिका पहुचे नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित करते हुवे कहा ‘हमारा दुश्मन, आपका दुश्मन है’
आफताब फारुकी
डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में ग़ज़ा युद्ध का बचाव किया है। कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने अमेरिकी सांसदों से कहा- ‘हमारे दुश्मन, आपके दुश्मन हैं।’
नेतन्याहू ने कहा, ‘जब हम ईरान से लड़ते हैं तो हम अमेरिका के सबसे जानलेवा और कट्टर दुश्मन से लड़ रहे होते हैं।’ उन्होंने कहा, “हमारी जंग, आपकी जंग है और हमारी जीत, आपकी जीत है।’ बिन्यामिन नेतन्याहू का ज्यादातर रिपब्लिकन नेताओं ने जोरदार स्वागत किया पर कांग्रेस के दर्जनों डेमोक्रेट नेता जान बूझकर वहां उपस्थित नहीं हुए।
संबोधन के दौरान इसराइली प्रधानमंत्री को भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। लोगों को हाथ में बैनर लेकर प्रदर्शन करते देखा गया, जिसमें एक बैनर पर नेतन्याहू को “युद्ध अपराधी” घोषित किया गया था। नेतन्याहू के संबोधन के दौरान बाधा पहुंचा रहे पांच लोगों को कैपिटल बिल्डिंग के अंदर से गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि आप लोग आधिकारिक तौर पर ईरान के लिए उपयोगी मूर्ख बन गए हैं।