PNN24 न्यूज़ द्वारा मुहर्रम के अवसर पर लगाया गया शर्बत की सबीले
अनुपम राज
वाराणसी: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम के 9 तारीख को PNN24 न्यूज़ के द्वारा शर्बत की सबील का आयोजन किया गया। इस बार यह सबील 4 विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई और पूरी रात आने वाले आगंतुको को शर्बत पिलाया गया।
इस क्रम में पहला सबील PNN24 न्यूज़ के दफ्तर के बाहर लगाया गया था, जिसकी देख भाल की ज़िम्मेदारी एजाज अहमद और अनुपम राज की थी। इस स्थान पर आने वाले अलम और अन्य जुलूसो के आगंतुको को शर्बत प्रदान किया गया।
वही दूसरी सबील दफ्तर के कुछ दुरी पर स्थित ताजिया के पास लगाया गया। इस ताजिया पर आने वाली अंजुमन और अन्य आगंतुको ने शर्बत ग्रहण किया। इस जगह पर व्यवस्था देखने की ज़िम्मेदारी अरशद अहमद को प्रदान किया गया था।
तीसरी सबील औरंगाबाद मदरसे के बाहर लगी जहा आने वाले दुल्हे के जुलूस और अन्य दर्शनार्थियों के द्वारा शर्बत ग्रहण किया गया। इस सबील की व्यवस्था शाहिद उर्फ़ शुक्ल जी और जाहिद के द्वारा संभाला गया।
एक अन्य सबील कुन्ना द्वार के पास स्थित थर्माकोल की ताजिया के बाहर लगाया गया, जिसकी व्यस्था देखने के लिए महबूब अली और उनके साथियों ने ज़िम्मेदारी निभाया।
उक्त सभी सबीले प्रधान संपादक तारिक़ आज़मी के द्वारा लगवाया गया था। प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस वर्ष हर बार से अधिक जगहों पर सबिलो की व्यवस्था की गई थी।