माता प्रसाद पाण्डेय को सपा ने नियुक्त किया विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
आफताब फारुकी
डेस्क: उत्तर प्रदेश विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय नए नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं। सामजवादी पार्टी प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट के ज़रिए उनको इसकी बधाई दी है। अखिलेश ने अपनी पोस्ट में लिखा ‘अति वरिष्ठ समाजवादी नेता श्री माता प्रसाद पांडेय जी के उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुने जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!’
माता प्रसाद पांडे ने बयान देते हुए कहा कि जो बैठक हुई है उसमें सरकार की जो नाक़ामियां हैं, चाहे वो बिजली की समस्या हो या क़ानून की समस्या हो, बेरोजगारी की समस्या हो या भ्रष्टाचार की समस्या हो, सभी पर बात हुई है। हम विधानसभा में सरकार को उसपर घेरने की कोशिश करेंगे।
इससे पहले सामाजवादी पार्टी ने भी एक ज्ञापन जारी कर इसकी सूचना दी थी। ज्ञापन के अनुसार महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और राकेश कुमार को उपसचेतक नियुक्त किया गया है। इससे पहले अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष थे। लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के कन्नौज से जीतने के बाद अखिलेश संसद चले गए थे। अब अखिलेश की जगह उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी माता प्रसाद पांडे निभाते नज़र आएंगे।