हाथरस हादसे की जाँच करने पहुचे न्यायिक आयोग ने कहा ‘ज़रूरत पड़ी तो भोले बाबा को पूछताछ पर बुलाया जायेगा’
आफताब फारुकी
डेस्क: हाथरस भगदड़ हादसे की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग के सदस्य शनिवार को हाथरस पहुंचे। आयोग के सदस्यों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोग के सदस्य रिटायर्ड जस्टिस ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बात भी की। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ज़रूरत होने पर सभी से पूछताछ होगी।
पत्रकारों से बात करते हुवे उन्होंने कहा, ‘हमने पूरा स्पॉट देखा, कौन कहां से आया, कहां से गया, कितनी भीड़ रही होगी। बाहर निकलने का रास्ता कहां था, सत्संग कहां हुआ, इन सभी जगहों को हमने देखा।’ नारायण साकार हरि उर्फ़ ‘भोले बाबा’ को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘इस मामले में जिससे भी ज़रूरत होगी हम उससे पूछताछ करेंगे।’
उन्होंने कहा कि आयोग दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप देंगी। हाथरस के सिकंद्राराऊ थाना क्षेत्र के फुलराई मुग़लगढ़ी गांव में मंगलवार को नारायण साकार हरि उर्फ़ ‘भोले बाबा’ का सत्संग हुआ था जिसके बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी।