संसद भवन में पत्रकारों को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर लगी रोक, राहुल गांधी ने उठाया इस रोक से नाराज़ पत्रकारों का सदन में मुद्दा उठाते हुवे कहा ‘संसद के बाहर पत्रकारों को पिंजरे में बंद कर दिया गया है.’
तारिक़ खान
डेस्क: संसद भवन परिसर में पत्रकारों को एक जगह से दूसरी जगह जाने पर लगी रोक का मुद्दा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में उठाया है। बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने भाषण देते हुए कहा है कि ‘संसद के बाहर पत्रकारों को पिंजरे में बंद कर दिया गया है।’
पत्रकारों का कहना है कि उन्हें मकर द्वार से भी हटाया जा रहा है। वे इसी द्वार पर हर तरफ़ से आने वाले सांसदों से बात करते हैं। पत्रकार इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ये पाबंदी तुरंत हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि ये पाबंदी उनके कामकाज में बाधा डाल रहा है और अभिव्यक्ति की उनकी आज़ादी को कमज़ोर कर रहा है।
नए संसद भवन में छह द्वार हैं। हर द्वार पर अलग-अलग जीवों की मूर्तियां हैं। उत्तरी द्वार को गज द्वार कहा जाता है। दूसरे द्वार पर घोड़े की तस्वीर है। इसके अलावा गरुड़, मकर, शार्दुला और हंस द्वार भी हैं।