दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित युपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत, कांग्रेस हुई हमलावर, कहा ‘ये सिस्टम की कमी है, सिस्टम ज़िम्मेदार है’
आदिल अहमद
डेस्क: दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हुई है। दिल्ली पुलिस ने तीनों छात्रों की पहचान सार्वजनिक की है। सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम हर्षवर्द्धन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बताया है कि एक छात्रा यूपी के अंबेडकरनगर, दूसरी छात्रा तेलंगाना और एक छात्र केरल के एर्नाकुलम का रहने वाला था।
उन्होंने बताया, ‘श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थीं। तान्या सोनी का स्थाई पता तेलंगाना का था तो वहीं नेविन डेल्विन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे। सभी दिवंगत लोगों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।’ डीसीपी हर्षवर्द्धन ने बताया कि इस मामले में कोचिंग इंस्टीट्यूट और इमारत के मैनेजमेंट के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और किसी भी दोषी को बख़्शा नहीं जाएगा।
कांग्रेस हुई हमलावर, राहुल गाँधी ने जताया शोक
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स एक पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। राहुल गांधी ने लिखा, ‘दिल्ली की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण प्रतियोगी छात्रों की मृत्यु बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।’
राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में बीते दिनों करंट लगने से हुई एक छात्र की मौत पर भी दुख ज़ाहिर करते हुए लिखा, ‘कुछ दिन पहले बारिश के दौरान बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मृत्यु हुई थी। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
राहुल गांधी ने इस घटना को सिस्टम की असफलता क़रार दिया। उन्होंने कहा कि ‘इन्फ्रास्ट्रक्चर का ये कोलैप्स सिस्टम की संयुक्त असफलता है। असुरक्षित निर्माण, लचर टाऊन प्लानिंग और हर स्तर पर संस्थाओं की गै़रज़वाबदेही की क़ीमत आम नागरिक अपना जीवन गंवाकर चुका रहा है।’
राहुल ने यह भी कहा कि सुरक्षित और सुविधाजनक जीवन हर नागरिक का अधिकार और सरकारों का दायित्व है। शनिवार को राजेंद्र नगर इलाक़े में एक यूपीएससी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हुई है।
पवन खेडा ने उठाया सवाल
दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाक़े के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल उठाए हैं। पवन खेड़ा ने कहा है कि क्या दिल्ली में कानून अपना काम कर रहा है? पवन खेड़ा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन बच्चों की जान चली गई। यह प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि यह मानव के द्वारा बनाई गई त्रासदी है।’
उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली में दूसरे राज्यों से पढ़ने के लिए बच्चे आते हैं। लेकिन क्या यह देखा जा रहा है जो ये कोचिंग सेंटर चल रहे हैं इनका ढांचा क़ानूनी तौर पर सही है? पानी के निकलने का क्या प्रबंधन है। क्या एमसीडी इन सब को देख रहा है।’ पवन खेड़ा ने कहा, “ये वो सवाल हैं जो कि इस हादसे के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं। पिछले हफ्ते भी दिल्ली में करंट लगने की वजह से एक बच्चे की जान चली गई। क्या पढ़ने आ रहे बच्चों को इस तरह के हालात का सामना करना पड़ेगा। कार्रवाई होनी चाहिए और जवाबदेही भी तय होनी चाहिए। इस शहर में ऐसा नहीं हो सकता है।’ शनिवार शाम राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई है।