संयुक्त किसान मोर्चा फिर शुरू करेगा केंद्र सरकार के खिलाफ अपना प्रदर्शन
मो0 कुमेल
डेस्क: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर एक बार फिर केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू करने की जानकारी दी। एसकेएम का कहना है कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) गारंटी, फसल बीमा और लोन माफ़ी जैसे लंबित मांगों के निपटारे के लिए प्रदर्शन शुरू करेगा।
एसकेएम की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, उनका प्रतिनिधिमंडल 16, 17 और 18 जुलाई को लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों से मिलकर उन्हें मांगों की नई सूची सौंपेगा। साथ ही उनसे एनडीए सरकार पर दबाव बनाने का अनुरोध करेगा।
एसकेएम नेतृत्व ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलने का समय माँगेंगे और उन्हें इस सिलसिले में ज्ञापन सौंपेंगे।