हिंडनबर्ग की सेबी पर आरोप लगाने वाली रिपोर्ट पर बोले भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी ‘यह षड्यंत्र बहुत साफ है, भारत के अंदर वो अराजकता और आर्थिक अस्थिरता उत्पन्न करना चाहते हैं’
माही अंसारी
डेस्क: अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट जारी कर भारत में पूंजी बाज़ार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को घेरा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद भारत में राजनीतिक बयानबाज़ियों का दौर शुरू हो गया है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि ‘भारत की जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आई हुई हिंडनबर्ग की ओर से एक रिपोर्ट आना और सात समुंदर पार से उठे इस सुर को लेकर विपक्ष का ताल लगाना और उससे ज़्यादा गंभीर बात है कि उसका संसद सत्र के साथ संबंध बनाना। यह षड्यंत्र बहुत साफ दिखाई पड़ता है कि भारत के अंदर वो अराजकता और अस्थिरता और विशेष कर आर्थिक अस्थिरता उत्पन्न करना चाहते हैं।’
उन्होंने कहा है कि यह इस बार की बात नहीं है, पिछले कई वर्षों से संसद सत्र से ठीक पहले या सत्र के दौरान ही विदेश से कोई चीज़ क्यों छप के आती है। हिंडनबर्ग की पिछली रिपोर्ट 2023 में बजट सत्र से ठीक पहले आई थी। उन्होंने कहा है कि ‘मैं सीधे आरोप लगाता हूं कि कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को पता था कि सत्र के दौरान रिपोर्ट आने वाली है।’
उन्होंने कहा कि सत्र के बाद रिपोर्ट आने से कांग्रेस के मन में छटपटाहट आ गई कि यह रिपोर्ट तो सत्र के दौरान आने वाली थी। उन्होंने कहा है कि भारत के अंदर विपक्ष अराजकता और अस्थिरता पैदा करना चाहता है विशेष तौर पर आर्थिक क्षेत्र में।