केंद्र सरकार में लैटरल एंट्री से अफसरों की भर्ती में रिज़र्वेशन मुद्दे पर बोले चराग पासवान ‘जहा भी सरकारी नियुक्ति में आरक्षण प्रावधानों का होना चाहिए पालन
मो0 कुमेल
डेस्क: केंद्र सरकार में लैटरल एंट्री से अफ़सरों की भर्ती में रिज़र्वेशन का मुद्दा गहराता जा रहा है। सरकार में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा है कि इस मुद्दे पर उनकी पार्टी का रुख़ साफ है। उन्होंने कहा है कि सरकारी नियुक्तियों में आरक्षण प्रावधानों का पालन होना चाहिए।
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से एक वीडियो इंटरव्यू में कहा, ‘जहां भी सरकारी नियुक्तियां होंगी वहां आरक्षण के प्रावधानों का पालन होना ही चाहिए। जिस तरह ये सूचना (लैटरल एंट्री से सरकारी अफ़सरों की भर्तियां) सामने आई है वो चिंता पैदा करती है क्योंकि मैं सरकार का हिस्सा हूं। मेरे पास इस मुद्दे को उठाने का मंच है। अपनी पार्टी की ओर से मैं बिल्कुल इसके पक्ष में नहीं हूं। ये पूरी तरह ग़लत है। मैं सरकार का सामने ये मुद्दा उठाऊंगा।’
केंद्र सरकार ने हाल में वरिष्ठ अफ़सरों के 45 पदों पर नियुक्तियों के लिए विज्ञापन निकाला है। ये पद संयुक्त और उप सचिव स्तर के हैं। इस तरह की नियुक्तियों का विरोध करने वालों का कहना है इनमें आरक्षण का प्रावधान न होने से पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का हक़ मारा जाएगा।