सीआईडी क्राइम टीम ने मारा स्पा पर छापा, रशियन युवती ने किया पुलिस टीम पर हमला, फेके जूते
यश कुमार
सूरत: अहमदाबाद में बीते दो दिनों से सीआईडी क्राइम द्वारा स्पा की आड़ में चल रहे गोरखधंधे पर कार्रवाई की जा रही है। कई विदेशी युवतियां अहमदाबाद के अलग-अलग स्पा से पकड़ी गई हैं। इसी क्रम में आज जब सीआईडी क्राइम की टीम रेड में पकड़ी गई एक विदेशी युवती के पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए होटल पहुंची, तो करीब चार घंटे तक विदेशी युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार एक किर्गिज महिला, पुलिस की टीम पर लातें चलाते हुए और जूते फेंकते हुए कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, इस महिला को दो दिन पहले अहमदाबाद के अलग-अलग स्पा में पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा था, जिसका पासपोर्ट वेरिफिकेशन होना था। इसी के लिए पुलिस की एक टीम उस होटल में पहुंची थी, जहां वह महिला रुकी हुई थी।
होटल पहुंचने पर पुलिस ने वेरिफिकेशन के लिए जब युवती से पासपोर्ट मांगा, तो उस दौरान नशे में धुत विदेशी युवती ने पुलिस से बदतमीजी की। बताया जा रहा है कि किर्गिज युवती ने पुलिस द्वारा पासपोर्ट मांगते ही हमला किया और पुलिस अधिकारी पर जूते तक फेंके और लातें तक चलाईं।
बीती रात करीब चार घंटे तक किर्गिज युवतियां और पुलिस के बीच यह हाई वोल्टेज ड्रामा चला और चार घंटे की मेहनत के बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रही दोनों युवतियों को हिरासत में लिया और वस्त्रापुर थाने ले गई। अब वीडियो के सामने आने के बाद सीआईडी क्राइम के अधिकारियों की जांच में रुकावट और पुलिस से मारपीट के मामले में एक शिकायत दर्ज कराने की बात कही जा रही है।