गाजीपुर पुलिस ने 25 कुख्यात अपराधियों पर किया 25-25 हजार का इनाम घोषित, जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

शहनवाज अहमद

गाजीपुर: काफी दिनों से फरार चल रहे जिले के 25 शातिर अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। एसपी डॉ0 ईरज राजा ने अपने मातहतों को सख्त निर्देश दे दिया है, कि वह इन सभी इनामी अपराधियों को तत्काल पकड़कर सलाखों के पीछे भेजे. ताकि जिले के लॉ एंड आर्डर को मेंटेन करने में कोई परेशानी न हो।

इनामियों की लिस्ट सभी थाना प्रभारियों व खासतौर से क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। एसपी ने निर्देश दिया है कि जितना जल्दी से जल्दी हो सके सभी पुरस्कार घोषित अपराधियों को पकड़ लिया जाये। एसपी ने बताया कि अपराध जगत में सक्रिय यही सभी बदमाश लम्बे समय से फरार चल रहे है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर उच्चाधिकारियों का निर्देश मिलने के बाद इनपर इनाम घोषित किया गया है।

जारी लिस्ट के मुताबिक फरार चल रहे लखीन्दर निवासी भैदपुर पाण्डेय मोड़ थाना जमानियां, पप्पू निवासी बउरी कठवामोड़ थाना नोनहरा, छोटू गोंड़ निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखंसी जिला मऊ, मंजूर अहमद निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा, हासिम निवासी रसूलपुर व्यवहरा थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़, नेऊर उर्फ गुड्डू बनवासी निवासी बाराचवर थाना करीमुद्धीनपुर, कमलेश यादव उर्फ छांगुर निवासी बड़ागांव थाना सादात, जीवनप्रकाश निवासी वार्ड-1 हरिजन बस्ती महावीर अखाड़ा थाना रसड़ा जिला बलिया शामिल है.

इसके अलावा इस लिस्ट में अंशु राय निवासी डुहिया थाना सुहवल, जानकी देवी निवासी वसारिक पाह थाना दुबहर जनपद बलिया, विशाल पासी निवासी सिहोरी थाना नंदगंज, विनय राय उर्फ भोलू राय निवासी सिहोरी थाना नंदगंज, बबलू पटवा निवासी किलो कोहना शहर कोतवाली, मिथिलेश कुमार सैनी निवासी दारा बालिदपुर थाना मुहम्मदाबाद, प्रदीप कुमार निवासी सिंहपुर रकैचा थाना तरवां जिला आजमगढ़, रितिक राजभर निवासी उकरांव थाना बहरियाबाद, विनोद यादव निवासी मुसापुर जुलाबगंज गेदावड़ी थाना कोड़ा जनपद कटियार बिहार, गुड्डू यादव निवासी चौकिया शहर कोतवाली, जफर कमाल खान निवासी उसिया थाना दिलदारनगर, सौरभ उर्फ विष्णु यादव निवासी बयेपुर थाना करंडा, अमित यादव निवासी सोकनी थाना करंडा, प्रह्नलाद गोड़ निवासी डहरा कला सैदपुर, करमेश गोड़ निवासी डहरा कला सैदपुर, गोलू राजभर निवासी बड़ागांव थाना सादात एवं कमलेश यादव निवासी बड़ागांव थान सादात पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *