दालमंडी के बड़े कारोबारी गुड्डू कोहिनूर को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार
तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के मूल निवासी और दालमंडी के विख्यात दुकानदार गुड्डू कोहिनूर को आज बिहार पुलिस ने डुप्लीकेट माल बेचने के पुराने मामले में जारी अदालत के NBW पर गिरफ्तार कर लिया है। बिहार पुलिस गुड्डू कोहिनूर को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई करते हुए बिहार लेकर के रवाना हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहार में नकली सिगरेट से संबंधित एक मामला गुड्डू कोहिनूर के ऊपर कैमूर जनपद में दर्ज था। इस मामले की जानकारी गुड्डू कोहिनूर को भी थी। मामले की अदालत में सुनवाई चल रही थी मगर आरोपी कोहिनूर अदालत में पेश नहीं हो रहा था। इस पर कैमूर जनपद की एक अदालत ने गुड्डू कोहिनूर के ऊपर NBW जारी करते हुए कैमूर जनपद के थाना चांद प्रभारी को निर्देशित किया कि गुड्डू कोहिनूर को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाए। अदालत के हुक्म पर आज मंगलवार को देर शाम बिहार का पुलिस बल वाराणसी पंहुचा और आदमपुर पुलिस के साथ मिलकर गुड्डू कोहिनूर के लाट भैरव स्थित गोदाम से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की पुष्टि लाट भैरव चौकी इंचार्ज ने हमसे किया है।
समाचार लिखे जाने तक बिहार पुलिस इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। बताते चलें गुड्डू कोहिनूर एक बड़ा नाम दालमंडी इलाके का है और कई कंपनियों की एजेंसी और डिस्ट्रीब्यूशन गुड्डू कोहिनूर के पास है। गुड्डू कोहिनूर को कथित रूप से ऊंची पकड़ वाला भी समझा जाता है। गुड्डू कोहिनूर की गिरफ्तारी के बाद दालमंडी इलाके में चर्चाओं का दौर जारी है। विस्तृत समाचार प्रतीक्षारत