इसराइली सेना ने बयान जारी कर कहा ‘गज़ा पट्टी में मिले 6 बंधको के शव
माही अंसारी
डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि उसने ग़ज़ा पट्टी से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं। इसराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने एक बयान जारी कर कहा है कि यागेव बुश्ताब, एलेक्ज़ेंडर डानसिग, अवराहम मंडर, योराम मेत्ज़गर, हेम पेरी और ब्रिटिश-इसराइली नादव पोपलवेल के शव सोमवार को ख़ान यूनिस से बरामद किए गए।
इसराइल इनमें से पांच लोगों की मौतों के बारे में पहले ही बता चुका था। जबकि अवराहम मंडर को जीवित समझा जा रहा था। आईडीएफ ने सिक्योरिटी एजेंसी शिन बेट के साथ मिलकर इस रेस्क्यू ऑपेरशन को अंजाम दिया था। बंधकों के परिवारों के एक फोरम ने कहा है कि जिन लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
जिन बंधको के शव बरामद हुवे है उन्हें हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी इसराइल पर हमले के दौरान बंधक बना लिया था। हमलावर इन्हें अपने साथ ग़ज़ा ले गए थे। आईडीएफ ने हमास की ओर से बंधक बनाए गए इसराइली नागरिकों के परिवारों से कहा है कि बाकी 109 बंधकों की वापसी बातचीत के जरिये ही हो सकती है।