महाराष्ट्र: बदलापुर में 3 साल की 2 मासूम बच्चियों से रेप के विरोध में प्रदर्शन कर रहे आवाम को पुलिस ने लाठियां पटक कर ट्रैक से हटाया, बोले भाजपा नेता गिरीश महाजन ‘आन्दोलन राजनीति से प्रेरित’
आदिल अहमद
डेस्क: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में एक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों के साथ कथित यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ रेल रोकने वालों को पुलिस ने लाठियां भांज कर हटा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग किया और रेलवे ट्रैक पर जमे लोगों को खदेड़ दिया।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे लोगों के सामने जाकर कुछ बोलने की कोशिश लेकिन गुस्से से भरे प्रदर्शनकारियों के सामने वह ज्यादा कुछ नहीं बोल पाए। गिरीश महाजन ने कहा ’ऐसा लगता है कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है। लेकिन सरकार इसकी जांच के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने इसके लिए एसआईटी का गठन किया है।’
प्रदर्शनकारियों ने इस मामले के अभियुक्तों को कड़ी सजा देने की मांग की है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बदलापुर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में चार और छह साल की दो बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद लोगों ने ‘बदलापुर बंद’ का आह्वान किया है। हजारों नागरिकों ने स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अभियुक्तों को कड़ी सजा देने की मांग की।