गाजीपुर के चर्चित आरपीएफ के दो जवानों के हत्या में शामिल बदमाश और पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल
शहनवाज अहमद
गाजीपुर। सुबह-सुबह गाजीपुर में गोलियों की आवाज़ के साथ ग्रामीणों की नींद टूटी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घात लगाकर चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इन चारों आरोपियों के तार आरपीएफ जवानों की हत्या से जुड़ रहे हैं। गौरतलब है कि बीते 20 अगस्त को गाजीपुर के देवकली व बकैनिया गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे मृत मिले आरपीएफ जवानों की मौत के मामले में पुलिस लगातार अपराधियो की तलाश में जुटी हुई थी। उसे इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आज मंगलवार को सुबह पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सभी बदमाशों से पूछ ताछ की जा रही है। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरपीएफ जवानों के हत्या के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को दबोच लिया है। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने मुठभेड़ में चार बदमाशों के गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की कार्रवाई में एक बदमाश को गोली भी लगी है।
उनका कहना है कि पुलिस की कार्रवाई में घायल बदमाश का इलाज कराया जा रहा है। साथ ही सभी बदमाशों से पूछताछ जारी है। बतादें कि 20 अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में दो आरपीएफ जवानों का शव अलग- अलग स्थानों पर मिला था। हत्या की गुत्थी सुलझाने में जनपद पुलिस टीम ने पूरी ताकत झोंक दी थी। टीम कई बिंदुओं पर छानबीन कर रही थी। घटना के बाद से ही पीडीडीयूनगर पहुंची जांच टीम गुवाहाटी- बाड़मेर एक्सप्रेस के विभिन्न डिब्बों की जांच भी की थी ताकि आरपीएफ कर्मियों की मौत की पहेली को सुलझाया जा सके।