जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस का हो सकता है गठबंधन, बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘हम साथ साथ है’
तारिक़ खान
डेस्क: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने गुरुवार को श्रीनगर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि दोनों पार्टियां साथ हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वो पत्रकारों से कहते हुए दिख रहे हैं, ‘कांग्रेस और हम इकट्ठे हैं। माकपा के तारिगामी साहब भी साथ हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे लोग भी हमारे साथ हैं। हम उम्मीद करते हैं कि लोगों के समर्थन से हम जीत सकेंगे और लोगों की बेहतरी के लिए काम कर सकेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘हम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। ये हमारे एजेंडे में सबसे ऊपर है। इसके लिए हम तरफ से ‘इंडिया’ अलायंस के साथ खड़े हैं।’ चुनाव आयोग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को चुनाव कराए जाएंगे। वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। साल 2019 में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।