ईरान में निकली हमास के टॉप लीडर हनिया की अंतिम यात्रा में हजारो की भीड़
माहिरा खान
डेस्क: ईरान में निकाली गई हमास के टॉप लीडर इस्माइल हनिया की अंतिम यात्रा में हज़ारों लोगों की भीड़ जमा हुई। हनिया की मौत बुधवार को तेहरान में हुए एक हमले के दौरान हुई थी। ईरान के सर्वोच्च नेता अयोतुल्लाह अली ख़ामेनई ने हमास नेता के लिए प्रार्थना की। हनिया के शरीर को क़तर में दफ़नाया जाना है।
हनिया की मौत पर ख़ामेनई ने कहा था, ‘हमास नेता की मौत का बदला लेना ईरान का कर्तव्य है।’ अमेरिकी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि ख़ामेनई ने इसराइल पर सीधा हमला करने का आदेश भी दे दिया है। ईरान, तेहरान में हुए हमले के लिए इसराइल को जिम्मेदार मानता है। हालांकि इसराइल ने अभी तक सीधे तौर पर इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश ने हाल के दिनों में अपने दुश्मनों पर कठोर प्रहार किए हैं, जिसमें तेहरान हमले से कुछ घंटे पहले लेबनान में एक सीनियर हिजबुल्लाह कमांडर की मौत भी शामिल है।