केदारनाथ धाम मार्ग पर भूस्खलन में 5 की मौत, तीन घायल, चल रहा रेस्क्यू आपरेशन
आदिल अहमद
डेस्क: केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के चलते सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है।राहत एवं बचावकार्य जारी है। अपर ज़िलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने मृतकों और घायलों के संख्या की पुष्टि करते हुवे बताया कि सोमवार शाम क़रीब साढ़े सात बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ यात्री मलबे में दब गए। ये यात्री भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र से गुज़रते हुए गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे।’
सूचना मिलने पर पर पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीएरएफ और डीडीआरएफ की ओर से संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। ज़िलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने कहा, ‘रेस्क्यू के दौरान देर रात को इस स्थान से तीन लोग घायल अवस्था में निकाले गए जबकि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला जिसको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीती रात के समय ख़राब मौसम और लगातार पहाड़ से मलबा-पत्थर आने के कारण रेस्क्यू टीमों को अपना कार्य करने में दिक्कतें आईं और रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा।’
उन्होंने बताया कि ‘जनपद पुलिस के स्तर से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शाम के 06:30 बजे के बाद आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी गई थी, जो लोग इस समय से पहले गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर चले गये थे, उन लोगों के साथ यह हादसा हुआ।’ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, ‘मंगलवार तड़के रेस्क्यू टीमों ने दोबारा रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर तीन व्यक्ति (दो महिला और एक पुरुष) अचेत अवस्था में मिले, जिनको डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।’
उन्होंने बताया, ‘आज सुबह से लगातार चले रेस्क्यू अभियान के दौरान कुछ देर बाद रेस्क्यू टीमों को एक और महिला अचेत अवस्था में मिली, जिनको डाक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया है। इस प्रकार इस हादसे में मृतकों की संख्या पाँच हो गई है। पैदल मार्ग आवागमन के लिए चालू कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित तरीके से सोनप्रयाग की ओर भेजा जा रहा है।’ इससे पहले सोमवार रात को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के संबंध में एक्स पर सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि वो घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और यात्रियों के सकुशल होने की कामना करते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के संबंध में बताया और यात्रियों के सकुशल होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सोनप्रयाग-मुनकटिया(रुद्रप्रयाग) के बीच मलबा आने से कुछ यात्रियों के दबे होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई। स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ़ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। मैं भी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं और रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहा हूं।’