सेना के अफसर और उसकी मंगेतर के साथ पुलिस थाने में अभद्रता के आरोपों पर बीजेडी का प्रदर्शन
तारिक खान
डेस्क: ओडिशा में आर्मी अधिकारी और उनकी मंगेतर के साथ पुलिस कस्टडी में हुए कथित मारपीट और यौन हिंसा मामले को लेकर बीजू जनता दल (बीजेडी) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को भुवनेश्वर में विरोध प्रदर्शन किया। बीजेडी नेता लेखाश्री सामंतसिंघर ने कहा, ‘ओडिशागलत कारणों को लेकर खबरों में बना हुआ है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार गलत कारणों को लेकर ओडिशा को फेमस कर रही है।’
उन्होंने कहा, ‘एक आर्मी मेजर और उनके मंगेतर के साथ पुलिस थाने में मारपीट की गई। इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और पुलिस चुप है।’ लेखाश्री सामंतसिंघर ने सवाल करते हुए कहा, ‘सरकार इस मामले पर चुप क्यों है? मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने चुप्पी क्यों साध रखी है? महिला एवं बाल विकास मंत्री इस मामले पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?’
उन्होंने कहा, ‘चुनाव हुए 100 दिनों से ज़्यादा का समय हो चुका है फिर भी भाजपा सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि प्रदेश कैसे चलाना है। उनके कंट्रोल में कुछ भी नहीं है।’