निर्मला सीतारमण के कोयंबटूर दौरे पर हमलावर हुई कांग्रेस, बोले राहुल ‘अन्नपूर्णा रेस्तरां जैसे छोटे व्यवसाय के मालिक हमारे नेताओं से जीएसटी को आसान करने की मांग करते हैं तो उन्हें घमंड और अपमान का सामना करना पड़ता है’
ईदुल अमीन
डेस्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 11 और 12 सितंबर को कोयंबटूर पहुंची थीं। जहां कोयंबटूर स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां के मालिक श्रीनिवासन ने जीएसटी के कारण हो रही समस्या को लेकर वित्त मंत्री के सामने अपनी बात रखी थी। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का कहना है कि इसके बाद श्रीनिवासन से माफ़ी मगवाई गई है जिसका वीडियो बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने पोस्ट किया है।
वहीं कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अब इस मामले के बारे में ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि जब कोयंबटूर में स्थित अन्नपूर्णा रेस्तरां जैसे छोटे व्यवसाय के मालिक हमारे नेताओं से जीएसटी को आसान करने की मांग करते हैं तो उन्हें घमंड और अपमान का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लिखा है, ‘जब कोई अरबपति दोस्त कानूनों को अपने अनुकूल मोड़ने की मांग करता है या राष्ट्रीय संपत्ति को कब्ज़ाने की मांग करता है तो मोदी जी रेड कार्पेट बिछा देते हैं।’
इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा था, ‘श्रीनिवासन ने कहा कि मेरी मिठाई की दुकान है, जहां मिठाई पर 5%, नमकीन पर 12%, सादे बन पर 0% और क्रीम बन पर 18% GST लगता है। इतनी जटिल GST के कारण कंप्यूटर भी हैंग हो जाता है और टैक्स ऑफिसर्स को भी ये समझ नहीं आता इसलिए GST को थोड़ा सरल कर दीजिए।’