हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि
प्रमोद कुमार
डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर 3 दर्जन हो गई है। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल है। इस हमले के बदले में आज हिजबुल्लाह ने स्थानीय समयानुसार बाद नमाज़ जुमा इसराइल पर राकेटों की बरसात कर दिया है। वही इसराइल में राकेट अटैक की पुष्टि किया है।
अल जजीरा के अनुसार इसराइली सेना ने कहा है कि उसकी वायु सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर टार्गेट्ड स्ट्राइक किए हैं। सेना ने इन हवाई हमलों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है। इससे पहले इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ) ने कहा है कि लेबनान की तरफ से उत्तरी इसराइल में रॉकेट दागे गए हैं। आईडीएफ ने एक बयान में कहा, ‘लेबनान की ओर से उत्तरी इसराइल पर 140 रॉकेट दागे गए हैं। एयर डिफेंस सिस्टम ने 120 रॉकेटों को नष्ट कर दिया है।’
आईडीएफ ने कहा है, ‘लगभग 20 रॉकेट मिरोन और नेतुआ पर दागे गए थे जो खुली जगहों पर गिरे हैं।’ ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह ने कहा है कि उसने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर उत्तरी इसराइल में रॉकेट दागे हैं। हिज़्बुल्लाह ने कहा है, ‘उसने योव बैरेक में आर्टिलरी और मिसाइल बटालियन और किला में मौजूद एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम के हेडक्वॉर्टर में को निशाना बनाया है।’
बयान में कहा गया है, ‘इसराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स में मौजूद दो इसराइली सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया है।’ इस बीच आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में हमले की पुष्टि की है। आईडीएफ ने कहा है, उसने केफ़र किला क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह के लड़ाकों को निशाना बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में आईडीएफ ने कहा है, ‘एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की ओर से प्रयोग की जा रही कई सैन्य इमारतों पर हमले किए हैं।’