जदयु के प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिया इस्तीफा
आदिल अहमद
डेस्क: जनता दल यूनाइटेड के नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। जेडीयू के मुताबिक़ केसी त्यागी ने निजी कारणों इस्तीफ़ा दिया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और अपनी पार्टी के प्रमुख नीतीश कुमार को अपना इस्तीफ़ा सौंपते हुए लिखा, मैंने संगठनात्मक ज़िम्मेदारियों से मुक्त करने का निवेदन किया था।
उन्होंने लिखा है कि ‘पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर भी मैंने संगठनात्मक ज़िम्मेदारियों से मुक्त करने का निवेदन किया था। आपने महसूस किया होगा कि पिछले कई महीनों से मैंने टीवी चैनलों पर चल रही बहस से खुद को दूर रखा है। आपसे अनुरोध है कि दूसरे कामों में व्यस्त होने के चलते मैं पार्टी के प्रवक्ता के पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं।’
केसी त्यागी ने लिखा कि ‘आप मुझे इस ज़िम्मेदारी (पार्टी प्रवक्ता) से मुक्त करने का कष्ट करें। बिहार सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।’ वहीं जनता दल यूनाइटेड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के ज़रिए यह बताया है कि राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी का नया राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।