जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में दोपहर तक 41 फीसद से अधिक हुआ मतदान
निसार शाहीन शाह
डेस्क: जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। बुधवार यानी आज पहले चरण का मतदान किया जा रहा है। जम्मू कश्मीर में एक दशक बाद हो रहे विधानसभा चुनावों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जम्मू कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 41 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है।
चुनाव के पहले चरण में सात जिलों में मतदान हो रहा है। इन सात ज़िलों में दक्षिण कश्मीर के चार ज़िले अनंतनाग, कुलगम , पुलवामा और शोपियां शामिल हैं। जबकि जम्मू के रामबन, डोडा और किश्तवाड़ ज़िलों में भी वोट डाले जा रहे हैं।
अनंतनाग में 37.90 प्रतिशत, डोडा में 50.81 प्रतिशत, किश्तवाड़ में 56.86 प्रतिशत, कुलगाम में 39.91 प्रतिशत, पुलवामा में 29.84 प्रतिशत, रामबन में 49.68 प्रतिशत और शोपियां में 38.72 प्रतिशत मतदान हुआ है।