लेबनान में फिर पेजर ब्लास्ट, 3 की मौत कई घायल
आफताब फारुकी
डेस्क: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद बेरूत के नज़दीक फिर से धमाके हुए हैं। हिज़्बुल्लाह के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिणी बेरूत में चार लोगों की अंतिम यात्रा के दौरान ऐसा हुआ। लेबनान की सरकारी नेशनल न्यूज़ एजेंसी ने कहा है कि दक्षिण बेरूत में घरों के अंदर कुछ पुराने पेजर भी फटे हैं।
सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि ताज़ा विस्फोटों में सोहमार नाम के कस्बे में तीन लोगों की मौत हो गई है। कई घायलों को बेरूत के अस्पतालों में लाया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, हिज़्बुल्लाह जिन कॉम्युनिकेशन डिवाइसेस को इस्तेमाल करता है उनमें ये धमाके हुए हैं। समाचार एजेंसी सूत्रों के हवाले से लिखती है कि हिज़्बुल्लाह ने इन रेडियो डिवाइसेस को पांच महीने पहले उसी समय ख़रीदा था जब पेजर ख़रीदे थे।
लेबनान की सरकारी एजेंसी के एक रिपोर्टर ने कहा है कि बेका वैली के अली अल-नाहरी गांव में डिवाइस फटने के कारण दो लोग घायल हुए हैं। एक पेजर बेका वैली में एक कब्रिस्तान के पास खड़ी कार के भीतर भी फटा है। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने बेरूत के आसमान की जो वीडियो भेजी हैं उसमें आसमान में धुआं उठता देखा जा सकता है। शहर के कई हिस्सों में आसमान से धुआं उठता देखा जा सकता है।
वहीं एक दूसरी समाचार एजेंसी एएफ़पी ने बताया है कि ये धमाके वॉकी-टॉकी में हुए हैं। मंगलवार को लेबनान में पेजर में हुए धमाकों में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई थी। धमाके के एक दिन बाद बुधवार को मारे गए लोगों की अंतिम यात्रा बेरूत में निकाली जा रही है।