विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया हुवे औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल, बोली विनेश ‘बुरे समय पर पता चलता है कौन अपना है, भाजपा ने कहा था हम जले हुवे कारतूस है, मैंने ओलम्पिक तक खेला….’

तारिक खान

डेस्क: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया आज औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। दोनों को आज कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। विनेश फोगाट पेरिस पैरालंपिक में पदक हासिल करने से चूक गई थीं। पचास किलो भार वर्ग में सिर्फ 100 ग्राम अधिक वजन होने की वजह से उन्हें फाइनल में पहुंच कर भी अयोग्य करार दिया गया था।

इससे पहले बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के ख़िलाफ़ आंदोलन किया था और लंबे समय तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, ‘बुरे समय में पता चलता है कि अपना कौन है। बीजेपी ने कहा कि हम जले हुए कारतूस हैं। लेकिन मैंने नेशनल खेला। वो कह रहे थे कि हम ट्रायल में नहीं जाना चाहते। लेकिन मैं इंटरनेशनल लेवल तक गई। ओलंपिक तक पहुंची।’

विनेश फोगाट ने कहा, ‘आप लोगों को को धन्यवाद करना चाहती हूं कि आपने सेवा का मौका दिया। आप लोगों ने पूरी रेसलिंग के दौरान हौसला बढ़ाया है। कांग्रेस का पूरा धन्यवाद करती हूं। जब हम सड़क पर घसीटे जा रहे थे तो कांग्रेस ने हमारा हौसला बढ़ाया। जिस लगन से हम रेसलिंग करते हैं उसी लगन से देश के लोगों की सेवा करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘मैं नई पारी की शुरुआत करना चाहता हूं। जो परेशानी हमें झेलनी पड़ी। नए खिलाड़ी को झेलना न पड़े। हम महिलाओं का अपमान करने वालों के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई जीतें। कोर्ट में भी केस जीतेंगे दिल से काम करेंगे। जीजान से काम करेंगे। बहनों बताना चाहती हूं मैं आपके साथ हूं। कांग्रेस आपके साथ है।’

वहीं बजरंग पुनिया ने कहा, ‘जब हम महिला पहलवानों पर अत्याचार के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहे थे को बीजेपी कीआईटी सेल ने कहा कि इनका मकसद राजनीति करना है। हमने तो बीजेपी वालों को भी बुलाया था। लेकिन वे नहीं आए। हमने किसान आंदोलन और अग्निवीरों के लिए काम किया था उसी तरह हम जमीन पर काम करेंगे। हम ऐसे ही कांग्रेस से जुड़ कर काम करते रहेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *