केरल के थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर ने पटाखे फटने से 154 लोंग घायल, 8 की हालात गम्भीर
तारिक खान
डेस्क: केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से 154 लोग घायल हो गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सोमवार रात को हुए इस हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना मंदिर में आतिशबाज़ी के दौरान हुई है। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरू के अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है।
कासरगोड से कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा है, ‘कारसगोड से एक दर्दनाक ख़बर सुनने को मिल रही है, इस घटना में घायल हुए 154 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ उन्होने आरोप लगाया है, ‘उत्तरी मालाबार में थेय्यम लोगों के लिए एक पर्व है और पुलिस इसके लिए चौकस नहीं थी।’ वही पुलिस अधीक्षक डी शिल्पा के मुताबिक़ अंजुथम्बलम मंदिर में दो दिनों से पटाखे रखे गए थे, क्योंकि वहाँ थेय्यम उत्सव दो दिनों का होता है।
उनका कहना है, ‘पटाखों को उस जगह के काफ़ी क़रीब स्टोर किया गया था जहां लोग इकट्ठा होते हैं। उस जगह पर कोई सुरक्षा भी नहीं रखी गई थी। इस घटना में 154 लोग घायल हुए हैं जिनमें 97 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 8 लोगों की हालत गंभीर है।’ इससे पहले सोमवार रात को केरल के कासरगोड में थेय्यम उत्सव के दौरान अंजुथम्बलम मंदिर में पटाखे फटने से बड़ी संख्या में उत्सव में शामिल लोग इसकी चपेट में आ गए थे।