गज़ा की मस्जिद और स्कूल पर इसराइली हमले में 26 की मौत
तारिक खान
डेस्क: ग़ज़ा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक मस्जिद और स्कूल पर किए गए ताज़ा इसराइली हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। इस मस्जिद और स्कूल में युद्ध के कारण बेघर हुए लोग रह रहे थे। इस हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, इसराइल ने यह हवाई हमला रविवार को अल-बलाह स्थित इब्न रुश्द स्कूल और अल-अक्सा शहीद मस्जिद पर किया था। इसराइली सेना ने कहा है कि उसने अपने हमले में कमांड और कंट्रोल के इलाक़ों में सक्रिय हमास लड़ाकों को निशाना बनाया।
अलजजीरा की खबरों के मुताबिक मस्जिद के अंदर लाशों और बिखरे हुए खून को साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं स्कूल के वीडियो में इमारत में लगी हुई आग और स्ट्रेचर पर एक व्यक्ति को ले जाते हुए देखा जा सकता है। इससे पहले समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़- हमास की सिविल डिफ़ेंस एजेंसी ने 21 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने और भी मौतों की आशंका जताई थी। सात अक्तूबर को इसराइल और हमास की लड़ाई के एक साल भी पूरा होने जा रहा है।