जीत के बाद 370 पर बोले उमर अब्दुल्लाह ‘यह हमारे लिए भले मुद्दा नही रहा, मगर हम लोगो को धोखा नही दे सकते, हम इस मुद्दे को जिंदा रखेगे’
निसार शाहीन शाह
जम्मू: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस के जीत दर्ज करने के बाद उमर अब्दुल्लाह ने अनुच्छेद 370 को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उमर अब्दुल्लाह ने कहा है, ‘हमारा सियासी रवैया बदलेगा नहीं। हमने कभी ये नहीं कहा कि हम अनुच्छेद 370 पर खामोश रहेंगे या 370 हमारे लिए मुद्दा नहीं रहा लेकिन हम लोगों को बेवकूफ़ बनाने के लिए भी तैयार नहीं हैं।’
उन्होंने कहा है, ‘मैंने पहले भी कहा था कि जिन लोगों ने हमसे 370 ले लिया है उनसे दोबारा इसे हासिल करने की बात बेवकूफी है। ये लोगों को धोखा देने के बराबर है।’ उमर अब्दुल्लाह ने जनता को विश्वास जताते हुवे कहा है कि हम इस मुद्दे को जिंदा रखेगे और जब भी निजाम बद्लेगे और बातचीत का रास्ता बनेगा हम बात करेगे।
उमर अब्दुल्लाह ने कहा है, ‘हम लोगों को धोखा देने के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन इस मुद्दे को हम जिंदा रखेंगे। इस पर हम बात करते रहेंगे और ये उम्मीद करेंगे कि आज नहीं तो कल देश में हुकूमत बदलेगी, निजाम बदल जाएगा ऐसी हुकूमत आएगी जिसके साथ बैठकर हम इस मुद्दे पर बात कर सकेंगे’ जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 42 और कांग्रेस को छह सीटें मिली हैं।