एआईएमआईएम के प्रतिनिधियों ने दिया नरसिम्हानन्द के खिलाफ कमिश्नर को ज्ञापन, बोले ओवैसी ‘नरसिम्हानन्द की ज़मानत खारिज हो’
शफी उस्मानी
वाराणसी: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के आह्वाहन पर आज वाराणसी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने डासना मंदिर के मुख्य पुजारी यति नरसिम्हानन्द द्वारा इस्लाम धर्म के पैगम्बर मुहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी पुलिस कमिश्नर को एक ज्ञापन सौप कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।
इस दरमियान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी शनिवार को हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद को ज्ञापन देकर पैगंबर मोहम्मद के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ क्रिमिनल केस दर्ज करने की मांग की।
अपनी पार्टी के विधायकों और नेताओं के साथ पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे ओवैसी ने पत्रकारों से कहा, ‘यति नरसिंहानंद को हेट स्पीच देने के आरोप में जेल भेजा गया था। उन्हें जिन शर्तों पर जमानत दी गई थी उनमें ये कहा गया था कि दोबारा हेट स्पीच नहीं देंगी। अब उन्होंने फिर नफरत फैलाने वाला बयान दिया है। इसलिए उनकी जमानत खारिज की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि यति नरसिंहानंद के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाए।’