मुहम्मदाबाद में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: 4 बिजली चोरी में पकड़े गए, 1.5 लाख जुर्माने की हुई वसूली
रेयाज अहमद
गाजीपुर: बिजली विभाग द्वारा मुहम्मदाबाद नगर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 200 घरों की जांच की गई। इस दौरान 4 व्यक्तियों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिनमें से 2 पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस अभियान में लगभग 1.5 लाख रुपये की बकाया राशि जमा करवाई गई और 32 कनेक्शन काटे गए। यह सघन अभियान विद्युत वितरण खण्ड गाजीपुर के अधिशासी अभियंता के निर्देश पर मुहम्मदाबाद के उपखंड अधिकारी अमित कुमार राय की देखरेख में चलाया गया।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी पर रोक लगाना और बकायेदारों से बकाया वसूली करना था। भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं को नियंत्रित किया जा सके।
इस अभियान ने स्पष्ट संदेश दिया है कि बिजली चोरी करने और बकाया भुगतान में देरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपने बिजली बिल का भुगतान करें और किसी भी कानूनी कार्रवाई से बचें।