जम्मू कश्मीर के बारामुला के बूटापथरी में भारतीय सेना के वाहन पर चरमपंथी हमला, दो जवान शहीद
निसार शाहीन शाह
कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के बारामूला के बूटापथरी सेक्टर में भारतीय सेना के वाहन में किए गए चरमपंथी हमले में दो जवानों की मौत हो गई है। भारतीय सेना ने अब इन दोनों ही जवानों के नाम भी जारी कर दिए हैं। भारतीय सेना की शाखा चिनार कोर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘उन्होंने हमारी रक्षा और सेवा के लिए खड़े रहना चुना। उनकी शहादत ने हमें असली साहस का मतलब बताया है।’
भारतीय सेना के अंग ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘चिनार कोर राइफ़लमैन कैसर अहमद शाह और राइफ़लमैन जीवन सिंह को उनकी शहादत के लिए सैल्यूट करता है। जिन्होंने अपनी ड्यूटी को निभाते हुए अपनी जान दे दी। चिनार कोर उनकी असीम वीरता और बलिदान को सलाम करता है।’
शुक्रवार को भारतीय सेना के एक वाहन पर चरमपंथी हमले की ख़बर सामने आई थी। भारतीय सेना के मुताबिक़ इस हमले में दो सैनिक और दो पोर्टर घायल हुए थे और उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया था। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्लाह और एलजी मनोज सिन्हा ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दुख जताया था।