जर्मनी, रूस और अफगानिस्तान ने किया ईरान पर इसराइल के हमले की निंदा
मो0 कुमेल
डेस्क: शनिवार सुबह ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है। ईरान पर किए गए इसराइल के हवाई हमलों पर रूस, जर्मनी और अफ़ग़ानिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है। जर्मनी ने चांसलर ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने कहा है, ‘चूंकि इसराइल ने ईरान के ख़िलाफ़ अपने ताज़ा हमलों में “आम नागरिकों को निशाना न बनाकर उन्हें बचाने की कोशिश” की है और उस पर पहले हुए हमले का जवाब दिया है इसलिए ये तनाव को आगे न बढ़ाने का मौक़ा है।’
ओलाफ़ शूल्त्ज़ ने ईरान को तनाव बढ़ाने के खिलाफ़ चेतावनी दी है। रूस ने कहा है, ‘हम मध्य पूर्व में बढ़ती शत्रुता को लेकर चिंतित हैं और इसमें शामिल सभी पक्षों से संयम से काम लेने का आग्रह करते हैं।’ अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।
तालिबान ने कहा है, ‘हम इसराइली हमलों की निंदा करते हैं।’ तालिबान ने इसराइल के इस कदम को क्षेत्र में पहले से चल रही हिंसा को “और बढ़ाने वाला” कदम बताया है।