इसराइली हमले के बाद दुबारा बहाल हुई ईरान की हवाई सेवाए, बोला इसराइल ‘सटीक हमलो के बाद सुरक्षित वापस आये हमारे सभी जहाज़’
आदिल अहमद
डेस्क: इसराइली हमलों के थमने के बाद ईरान ने अपनी उड़ान सेवाओं को दोबारा से बहाल कर दिया है। ईरान के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे से सभी उड़ान सेवाएं सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएंगी।
इसराइल के ईरान पर किए गए हवाई हमलों के बाद, ईरान ने अपनी हवाई सेवाओं को बंद कर दिया था। इससे पहले इसराइली सेना ने कहा था कि वह ईरान के ‘सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले कर रही है।’ बाद में खुद ईरान ने भी कहा था कि इसराइल ने उसके सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए हैं।
ईरान की वायुसेना ने कहा था कि इसराइल ने तेहरान, खुज़ेस्तान और इलम प्रांतों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था। वहीं आईडीएफ़ की तरफ से थोड़ी देर पहले जारी किए गए बयान के मुताबिक़, ‘इसराइली सेना ने ईरान के कई इलाक़ों में अपने सटीक हमलों को पूरा कर लिया है और उसके विमान सुरक्षित लौट आए हैं।’