हिजबुल्लाह के राकेट हमलो के बीच हाइफा में इसराइल में सख्त किये नागरिको पर प्रतिबन्ध
तारिक खान
डेस्क: हिजबुल्लाह के द्वारा ताबड़तोड़ राकेट हमले के बीच इसराइल ने अपने हाइफा क्षेत्र में नागरिको के लिए प्रतिबन्ध कड़े कर दिए है। लेबनान से हिजबुल्लाह द्वारा दागे गए रॉकेटों की बौछार के मद्देनजर इज़राइल के होम फ्रंट कमांड ने हाइफ़ा क्षेत्र में नागरिकों पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं।
सेना ने कहा, ‘गतिविधि के पैमाने को आंशिक गतिविधि से सीमित गतिविधि में बदल दिया जाएगा, जिसका अर्थ है कि शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं।‘ सेना ने कहा कि देश के बाकी दिशानिर्देश अपरिवर्तित रहेंगे। इज़रायली सेना के अनुसार, इससे पहले दिन में, हिज़्बुल्लाह ने 85 से अधिक प्रोजेक्टाइल लॉन्च करके हाइफ़ा क्षेत्र पर अपना अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट हमला कहा जा रहा है।
यह हमला वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता नईम कासिम के आज के भाषण के अंत के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने इज़राइल पर और हमलों का वादा किया था।