लेबनान बॉर्डर पर चल रही जंग में इसराइली सैनिक की मौत
आदिल अहमद
डेस्क: इसराइली सेना ने कहा है कि लेबनान बॉर्डर पर लड़ाई के दौरान उसके एक सैनिक की मौत हुई है। वहीं उसके दो सैनिक घायल भी हुए हैं। इसी बीच इसराइली सेना का ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ ज़मीन से सैन्य अभियान सोमवार को भी जारी रहा।
इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) ग़ज़ा पर हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है। वहीं इसराइली सेना ने कहा है कि ग़ज़ा के दक्षिणी इलाक़े से इसराइल की तरफ़ चार मिसाइलें दागी गई हैं। हालांकि इसराइली एयर फ़ोर्स ने इनमें से तीन मिसाइलों को नाकाम कर दिया।
वहीं एक मिसाइल ख़ाली जगह पर जाकर गिरी। इसराइल में कई सारी जगहों पर सात अक्टूबर की याद में लोग शोक मना रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल सात अक्तूबर के दिन ही हमास ने इसराइल पर हमला किया था। इसमें लगभग 1200 लोगों की मौत हुई थी। वहीं 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।