झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुवे कहा ‘इलेक्शन कमीशन भाजपा के निर्देश पर काम करता है’
फारुख हुसैन
डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि चुनाव आयोग भाजपा के निर्देश पर काम करता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता मनोज पांडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘झारखंड विधानसभा के कार्यकाल के खत्म होने में अभी डेढ़ महीने बचे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों का एलान कर सकती है।’
कहा कि ‘लेकिन एक बात समझ में नहीं आती है कि बीजेपी के लोगों को ये कैसे पता चलता है कि कब चुनाव होने वाले हैं। असम के मुख्यमंत्री आकर कहते हैं कि आज चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। साफ है कि भाजपा के निर्देश पर इस तरह के कार्यक्रम तय किए जाते हैं।’
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी को भारी बहुमत से चुनकर आने का भरोसा है। झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं। पिछले चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था।