लखनऊ: पुलिस हिरासत में मौत प्रकरण में मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण नही हुआ स्पष्ट
मो0 कुमैल
डेस्क: लखनऊ के चिनहट थाने में मोहित पांडे नाम के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत के बाद सरकार ने थाने के इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए गोमती नगर विस्तार के प्रभारी निरीक्षक को सौपा गया है।इस घटना में 103(1) 61(2) के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है इसलिए आगे जांच के लिए के लिए भेजा जाएगा। ये जानकारी लखनऊ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर दी है। घटना शनिवार की है जब किसी आदेश नाम के व्यक्ति के साथ मोहित का विवाद हुआ उसके बाद पुलिस मोहित को अपने साथ ले गयी। मृतक के घर वालों का आरोप है कि आदेश स्थानीय नेता का रिश्तेदार है जिसकी वजह से पुलिस ने छोटे से मामले को लेकर पिटाई की है।
रात के 2 बजे के करीब तबीयत ख़राब होने पर मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बच पायी ,जिसके बाद घर वालों ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई है। यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ये घटना दुखद है और सरकार इस पर सख्ती से कार्रवाई करेगी। बृजेश पाठक ने कहा कि घटना को सरकार ने गंभरीता के साथ लिया है। उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। पूरी सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है। हत्या मुक़दमा दर्ज किया गया है। हर स्थिति में न्याय मिलेगा।