महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष ने सीट बटवारे को लेकर कहा साफ़ साफ़ …….!
आफताब फारुकी
डेस्क: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड विधानसभा चुनाव के तारीख़ों का भी एलान कर दिया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा।
इसी बीच महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सीट बंटवारे को लेकर पार्टी का पक्ष सामने रखा है। महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) महायुति गठबंधन का हिस्सा है। चंद्रशेखर बवांकुले ने कहा, ‘आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। पिछली बार हम चुनाव में जिन सीटों पर बहुत कम अंतर से हारे थे उनकी योजनाओं पर हम चर्चा करेंगे। केंद्रीय चुनाव समिति के पास जो सर्वे है उसके आधार पर कौन जीत सकता है कौन लड़ सकता है उस पर चर्चा करेंगे।’
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘हमारी पार्टी मे कोई खींचतान नहीं है। विधायकों के टिकट कटेंगे या नहीं वह फ़ैसला केंद्रीय चुनाव समिति ही करेगी। महायुति गठबंधन की सीट बंटवारे का फैसला जल्द होगा। हमारे पास हमारी सीट है, एकनाथ जी के पास उनकी है और अजित जी के पास उनकी सीटें हैं।’
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र के लिए अब जनता कांग्रेस के झूठे बहकावे और नौटंकी में नहीं फंसेगी।