ज्ञानवापी मस्जिद की देखरेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने रेवड़ी तालाब घटना पर कहा ‘एक विदेशी नागरिक द्वारा सरेराह क़ातिलाना हमले की करे एनआईए जाँच’
शफी उस्मानी
वाराणसी: वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित रेवड़ी तालाब इलाके में कल बृहस्पतिवार को एक युवक द्वारा फरसे से मुस्लिम समाज के लोंगो पर जानलेवा हमले के मामले में अभियुक्त प्रकाश मांझी को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया जहा से अदालत ने रिमांड पर उसको जेल भेज दिया है। पुलिस तफ्तीश में सामने आया कि अभियुक्त नेपाल का नागरिक है।
इस घटना ने पुरे शहर को झकझोर कर रख दिया है वही मुस्लिम समाज में इसको लेकर आक्रोश भी है। इस क्रम में आज ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था अंजुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने घटना की निंदा करते एनआईए जाँच की मांग किया है। आज जारी किये गये अपने बयान में उन्होंने कुछ पुराने घटनाओं का भी ज़िक्र किया है।
अपने बयान में एसएम यासीन ने कहा कि ‘ऐसे ही पूरे प्रदेश की फिज़ा गर्म है। यति नरसिंहानंद की बदज़ुबानी के कारण मुसलमानों में आक्रोश है। पुलिस के ज़रिए हमारी तहरीरों को नज़रअंदाज कर यति नरसिंहानंद और उसके चेलों के विरुद्ध ऍफ़आईआर न करना, सिगरा मे बंग्लादेश के बहाने मुसलमानों के विरुद्ध इनतेहाई आपत्तिजनक नारे लगाने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करना हमारे अविश्वास को बढाता ही जा रहा है।’
उन्होंने कहा कि ‘अब रही सही कसर एक विदेशी नागरिक ने अकारण मुस्लिम राहगीरों पर क़तिलाना हमला करके पूरी कर दी। जिसे विक्षिप्त साबित करने की कोशिश हो रही है। जबकि इसमें विदेशी ऐंगिल तलाशना चाहिए कि कहीं कोई साज़िश तो नहीं। सरकार, प्रशासन को चाहिए कि NIA जैसी संस्थाओ से जांच कराकर हमारे विश्वास को बहाल करे।‘