ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले यती नरसिम्हानन्द और उसके चेले के खिलाफ दिया कोतवाली पुलिस को तहरीर, मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग

शफी उस्मानी

वाराणसी: इस्लाम धर्म के प्रवर्तक नबी मुहम्मद (स0अ0व0) की शान में गुस्ताखी और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानन्द और उसके चेले अनिल के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली संस्था के संयुक्त सचिव एस0एम0 यासीन ने कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुवे कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।

एस0एम0 यासीन ने अपनी शिकायत में कहा है कि आदतन मुस्लिम समाज को ठेस पहुचाने वाले यति नरसिम्हानन्द और उसके चेले ने हमारे नबी और सहांबा की शान में गुस्ताखी कर के पूरी दुनिया के मुस्लिमो की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाया है। शिकायत में कहा गया है कि यति नार्सिम्हानंद और उसके चेले के द्वारा जानबुझ कर ऐसा विवादित बयान दिया गया जिससे समाज के अमन चैन को आग लग जाए। ऐसे लोगो पर सख्त कानूनी कार्यवाही ज़रूरी है।

बताते चले कि बीते शुक्रवार को यति नर्सिम्हानंद ने एक कार्यक्रम में नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले लफ्ज़ कहे थे। जिसके बाद शनिवार को उसके चेले ने एक वीडियो जारी कर धमकी देते हुवे नबी की शान में गुस्ताखी किया था। डासना मंदिर का महंत यति नरसिम्हानन्द अक्सर ही विवादों में रहने वाला नाम है। डासना मंदिर के बाहर पेज पीने के पानी की पाइप से मुस्लिम बच्चे द्वारा पानी पिए जाने पर उस बच्चे की पिटाई और धर्म संसद में मुस्लिम समाज का क़त्ल-ए-आम करने का आह्वाहन करने वाला यति नरसिम्हानन्द इसके पहले हेट स्पीच के लिए जेल जा चूका है और अदालत ने उसको हेट स्पीच न देने के शर्त पर ज़मानत दिया था।

यति नार्सिम्हानंद के इस विवादित बयान पर पुरे देश के मुस्लिम समाज में आक्रोश है। यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुवे है और कई जिलो में ऍफ़आईआर दर्ज की गई है। वही डासना मंदिर के बाहर भी भीड़ इकठ्ठा होकर अपना विरोध दर्ज करवा रही थी। जिस पर स्थानीय पुलिस ने भीड़ को तितर बितर किया था। मिल रही जानकारी के अनुसार एआईएमआईएम प्रमुख की तहरीर पर हैदराबाद में भी मामला दर्ज हुआ है। वही बुलंद शहर में भी एक मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र में भी व्यापक पैमाने पर यति नार्सिम्हानंद का विरोध हुआ है।

इस सम्बन्ध में हमसे बात करते हुवे एसएम यासीन ने कहा कि यति नरसिम्हानन्द जैसे लोगो को सलाखों के पीछे होना चाहिए। ऐसे लोगो को आज़ाद रहने का कोई अधिकार नही है और ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। एसएम यासीन ने मुस्लिम समाज का आह्वाहन करते हुवे कहा है कि बड़ी ताय्दात में लोग अपने अपने इलाको के थाने में यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि ‘कई इदायरे बनाये हुवे बनारस के मुस्लिम आखिर किस वजह से डर रहे है। उन्हें कानून के दायरे में रहते हुवे अपनी शिकायत तो दर्ज करवाना ही चाहिए। यति नरसिम्हानन्द जैसे लोगो के खिलाफ आवाज़ उठानी चाहिए।’

उन्होंने कहा कि ‘कोई भी ऐरा गैरा आकर हमारे नबी की शान में गुस्ताखी काके चला जायेगा, इसको हम बर्दाश्त नही करेगे। ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए हम लगातार जद्दोजेहद करते रहेगे। हम पुरे मुस्लिम समाज से कहना चाहते है कि अपने इलाको के थानों पर जाकर कानून के दायरे में रहकर यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाए।’

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *