जम्मू कश्मीर सरकार की नई कैबिनेट ने पहली बैठक में ही पास किया पूर्ण राज्य का दर्जा देने का प्रस्ताव
निसार शाहीन शाह
डेस्क: मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह की अगुवाई वाली जम्मू कश्मीर सरकार की नई कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। शनिवार को कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है।
जम्मू कश्मीर सूचना विभाग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री इस संबंध में प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के लिए आने वाले दिनों में नई दिल्ली जाएंगे। कैबिनेट ने ये भी फ़ैसला किया है कि जम्मू कश्मीर विधानसभा का सत्र चार नवंबर को बुलाया जाए। इसके लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से गुज़ारिश की गई है, साथ ही ये भी कहा गया है कि वो सत्र को संबोधित करें।
विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय दलों ने जम्मू कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य की मांग को लगातार उठाया था। विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिला जिसके बाद उमर अब्दुल्लाह ने जम्मू कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।