वाराणसी: पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ नहीं थम रहा मुस्लिम समाज का आक्रोश, शहर काज़ी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने ज्ञापन देकर किया मुकदमा दर्ज करने की मांग
शफी उस्मानी
वाराणसी: पैग़म्बर-ए-इस्लाम (स0) की शान में गुस्ताख़ी करने वाले यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ मुस्लिम समाज का आक्रोश थमने का नाम नही ले रहे है। इसी क्रम में आज वाराणसी में शहर काज़ी सदर मौलाना हसीन अहमद हबीबी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने जिला मुख्यालय पहुच कर ज्ञापन देते हुवे यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।
इस दरमियान शहर काज़ी सदर मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने यति नरसिम्हानन्द के बयान की निंदा करते हुवे कहा कि सरकार और प्रशासन ऐसे लोगो पर कोई कार्यवाही नही कर रहा है जो समाज में ज़हर बो रहे है। पुरे देश में एक बयान के कारण यति नरसिम्हानन्द ने अराजकता की स्थिति फैला रखा है और स्थानीय प्रशासन और शासन के स्तर पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है। इसी कारण आज मुस्लिम समाज में आक्रोश है। हम शासन से मांग करते है कि यति नरसिम्हानन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही किया जाए।
सदर काज़ी-ए- शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी के नेतृत्व में मौलाना मोईनुददीन अहमद फारूकी (प्यारे मियाँ), मौलाना अन्सारुल हक नूरी, मुफ्ती अब्दुल हादी ख़ाँ हबीबी, मुफ्ती गुलाम अहमद अनवर, काज़ी फज़ले अहमद, मो0 अश्फाक एडवोकेट, मो0 शादाब एडवोकेट, मो0 शाहिद एडवोकेट, अबरार अहमद एडवोकेट, अहमद फराज़ एडवोकेट, जुनैद जाफरी एडवोकेट और शहाबुद्दीन लोदी सहित हज़ारो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग आज जिला मुख्यालय पहुचे।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था को संबोधित ज्ञापन लेने के लिए कैंट इस्पेक्टर मौके पर आये और उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में आवश्यक निर्देशानुसार कार्यवाही किया जायेगा।