सैलून में काम करने वाली युवती ने लगाया मुस्लिम सहकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप, भीड़ ने आरोपी युवक की पिटाई करते हुवे पहुचाया थाने, युवती की शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी से सड़क पर इंसाफ करने वाली भीड़ का वीडियो हुआ वायरल
संजय ठाकुर
डेस्क: तीर्थ नगरी के सिटी सेंटर में स्थित एक हाईटेक सैलून में नाई का काम करने वाले युवक पर वहां काम करने वाली लड़की ने छेड़छाड़ करने के आरोप के बाद भीड़ ने आरोपी मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई करते हुवे उसको घसीट कर ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। भीड़ द्वारा सड़क पर आरोप का इंसाफ करता वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने आरोपी के साथ मारपीट ही नही किया बल्कि कोतवाली तक जुलूस निकालकर उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया।
आरोप है कि इस नाई ने एक युवती को परेशान ही नहीं किया, बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। देहरादून रोड स्थित एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में संचालित सैलून में मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर अपने साथ काम करने वाली हिंदू लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने का आरोप और इनकार करने पर लड़की को उसके भाई के साथ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। मामला धार्मिक संगठनों के पास पहुंचा और धार्मिक संगठन ने इन्साफ सड़क पर करने की ठान लिया और खुद जज बनकर इन्साफ करना शुरू कर दिया।
ऋषिकेश: मुस्लिम व्यक्ति साहिल पर गैर मुस्लिम युवती से छेड़खानी के आरोप में भीड़ द्वारा उसकी रैली निकालकर पिटाई कि गई, बाद में उसे पुलिस के हवाले किया गया। सवाल ये है कि क्या आम लोगों को ये सब करने का अधिकार है?
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) November 10, 2024
हिंदूवादी संगठनों से जुड़े भीड़ ने सैलून में घुसकर आरोपी उस मुस्लिम युवक को पकड़ लिया। इस भीड़ द्वारा युवक को पकड़ कर सड़क तक ले लाकर कोतवाली तक जुलूस निकाला गया। इस दरमियान युवक के साथ जमकर भीड़ द्वारा मारपीट किया गया। पीड़ित लड़की ने युवक के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।
हिंदू शक्ति संगठन के अध्यक्ष रघु भटनागर का आरोप है कि शहर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसे हिंदू संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगे। गिरफ्तार हुए युवक का नाम साहिल है। साहिल एक कमर्शियल कॉम्पलेक्स में संचालित हाईटेक सैलून में कई सालों से काम कर रहा है। वहीं पर एक स्थानीय लड़की भी नौकरी करती है। लड़की का आरोप है कि साहिल उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास भी करता था। जब पानी सर से ऊपर गुजरा तो लड़की ने अपने भाई को पूरी बात बताई। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने यह कार्रवाई की है। ऋषिकेश कोतवाली के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया है कि ‘लड़की की तरफ से साहिल के खिलाफ शिकायत मिली है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आरोपी युवक साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया है।’
एक बड़ा सवाल ये उठता है कि छेड़छाड़ के आरोपी पर शिकायत के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और उसको गिरफ्तार कर लिया है। मगर किसी घटना में जिस प्रकार से हिंदूवादी संगठन से जुड़े होने का दावा करते हुवे भीड़ सड़क पर हिंसक होती है क्या उसके खिलाफ भी पुलिस कोई एक्शन लेगी। फिलहाल तो पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कोई मामला इस सम्बन्ध में दर्ज नहीं किया है।