एसडीएम को थप्पड़ काण्ड के आरोपी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद जनपद में रात भर चली हिंसा, बोले अशोक गहलोत ‘नरेश किसकी शह पर चुनाव में खड़े हुवे इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कर रही है’
माही अंसारी
डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को गिरफ़्तार कर लिया गया है। उपचुनाव की वोटिंग के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ा और रात भर आगजनी, फ़ायरिंग और पथराव की घटना हुई।
आरएएस को थप्पड़ मारने के विरोध में एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर खराड़ी के नेतृत्व में राजस्थान सचिवालय में धरने पर है। पूरे प्रदेश में अधिकारियों ने काम बंद कर दिया है। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘नरेश मीणा किसकी शह से चुनाव में खड़े हुए इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी ले रही है। कल जो हुआ वो मामूली बात नहीं है। एक एसडीओ लेवल के अधिकारी को कोई व्यक्ति ऐसे थप्पड़ लगा दे। ऐसे हालात कैसे बने? इतनी हिम्मत कैसे हुई, सरकार का अब कोई इक़बाल बचा है क्या?’
राजस्थान के टोंक में देवली उनियारा विधानसभा सीट से उपचुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने कई जगह आगजनी और हाइवे जाम किया है। उनके समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों को भी रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने ऑंसू गैस के गोले छोड़े और नरेश मीणा के समर्थकों को तितर-बितर किया है। इलाक़े में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। भारी पुलिसबल तैनात है और जयपुर से डीजी लॉ एंड ऑर्डर को मौके पर भेजा गया है। टोंक ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह भाटी ने कहा, ‘जाम खुलवा दिया है और फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है।’