चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र चुनावो को लेकर लगाये गये आरोपों पर कहा ‘वोटिंग के आकडे एकदम सही’
अनुपम राज
डेस्क: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों को लेकर कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया है। कांग्रेस ने शुक्रवार को हुई वर्किंग कमेटी की मीटिंग में महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों को लेकर वोटिंग के आंकड़ों पर सवाल खड़े किए थे। इस पर चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटिंग के आंकड़ों में कोई भी गड़बड़ी नहीं है।
चुनाव आयोग के अनुसार यह डेटा सभी उम्मीदवारों के पास उपलब्ध है और इसे सत्यापित भी किया जा सकता है। महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग के आंकड़ों पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा था कि हमने वोटिंग के आंकड़ों को लेकर एक खत लिखकर चुनाव आयोग से मिलने का समय मांगा है। अब चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कांग्रेस को मिलने का समय दिया है। पत्र के मुताबिक़, चुनाव आयोग ने कांग्रेस को तीन दिसंबर के दिन शाम को पांच बजे का समय दिया है।