वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी सदस्य मो0 जावेद के आरोपों पर बोले जेपीसी अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ‘ कांग्रेस के सांसद जेपीसी को लेकर जो कह रहे हैं वह ध्यान भटकाने वाली बात है’
संजय ठाकुर
डेस्क: वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने समिति के ही सदस्य मोहम्मद जावेद के आरोपों पर बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘संसद भी जब चलती है तो ऐसा नहीं होता कि हर एक सांसद मौजूद रहता है। इस जेपीसी के स्टडी टूर का मकसद यह है कि वह उस राज्य के सरकारी कर्मचारियों को, अल्पसंख्यक कमेटी को, वक्फ बोर्ड को या जो भी हितधारक हैं ऐसे लोगों को अपनी बात कहने का मौका देती है।’
जगदंबिका पाल ने कहा, ‘वे अपने तर्क देते हैं। फिर हम दिल्ली में जेपीसी में बैठ कर उस पर गौर करते हैं। कांग्रेस के सांसद जेपीसी को लेकर जो कह रहे हैं वह ध्यान भटकाने वाली बात है।’ रविवार की सुबह ही वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य मोहम्मद जावेद ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था, ‘मोदी जी के राज में हर चीज़ मनमाने तरीके से होती है। मीटिंग में ऐसे-ऐसे लोगों को बुलाया जाता है जिनका वक़्फ़ से कोई ताल्लुक़ नहीं होता है।’
मोहम्मद जावेद ने आरोप लगाते हुए कहा था, ‘ये लोग जेपीसी के ज़रिए वक़्फ़ क़ानून ख़त्म कर देना चाहते हैं। इससे उनको मुसलमानों की लाखों एकड़ की ज़मीन को कब्ज़ा करने का मौका मिल जाएगा।’ ऐसे ही आरोप ओवैसी और अन्य सदस्यों के द्वारा भी पूर्व में लगाये गए थे। जेपीसी की बैठक का कई बार विपक्ष ने बाईकाट किया है।