खालिस्तानी समर्थन पन्नू ने अयोध्या की बुनियाद हिलाने कि दिया धमकी, सुरक्षा हुई कड़ी
ईदुल अमीन
डेस्क: कनाडा में रहने वाले ख़ालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या में हमले की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो मेसेज में कहा है कि वो ‘अयोध्या की बुनियाद हिला देगा।’ पन्नू एक खालिस्तानी समर्थक है और खुद को खालिस्तानी नेता बताता है। इसके पहले भी ऐसे फेक वीडियो जारी कर धमकियाँ देता रहा है। एक पूर्व पन्नू ने हवाई जहाज़ में दुर्घटना करने की धमकी दिया था।
वही पन्नू की इस धमकी के बाद पूरे अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है। इस परिसर और पूरे राम मंदिर की मुख्य जगहों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मी और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉट की तैनाती की गई है। अयोध्या के मेयर गिरीश त्रिपाठी ने इस धमकी के बारे में मीडिया को दिले बयान में कहा है कि ‘अयोध्या की रक्षा भगवान करते हैं, इसलिए यहां कोई भी हमला करने की हिम्मत नहीं कर सकता। अयोध्या पहले से ही हाई सिक्योरिटी ज़ोन है। यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादी हमलों से निपटने की ट्रेनिंग दी गई है। पन्नू की धमकी मिलने के बाद एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है।’
इसके अतिरिक्त पूरे अयोध्या में ही सुरक्षाव्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। साथ ही ख़ुफ़िया एजेंसियां और एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉट के साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीमें भी हाई अलर्ट पर हैं। पीएसी, सीआरपीएफ़ और यूपी पुलिस के जवानों की भी तैनाती बढ़ाई गई है।